July 23, 2024
ट्रेंडिंगराष्ट्रीय

Eknath की सेना असली स्पीकर ने दिया फैसला

महाराष्ट्र में असली शिवसेना का लंबे समय से चल रहा विवाद आज इस मोड़ पर पहुंचा कि विधानसभा अध्श्क्ष राहुल नार्वेकर ने कह दिया कि उद्धव के नेतृत्व वाला गुट असली शिवसेना नहीं है और असली शिवसेना बतौर एकनाथ शिंदे के गुट को मान्यता मिल गई. अध्यक्ष ने शिंदे गुट द्वारा पेश किए गए शिवसेना के 1999 के संविधान को मान्यता दी जबकि उद्धव गुट द्वारा 2018 का पार्टी रुल पेश किया गया था. हालांकि अध्यक्ष ने उद्धव गुट के 14 सदस्यों की भी सदस्यता कायम रखी है. स्पीकर के फैसले के बाद अब यह तय हो गया है कि उद्धव के साथ विधायकों मौजूद को भले अभी मौका मिल गया हो लेकिन आने वाले समय में उन्हें शिंदे की शिवसेना के व्हिप का पालन करना होगा और ऐसा न करने पर उन पर अमान्यता का खतरा मंडराता रहेगा. शिंदे की ओर से कहा गया है कि इस फैसले के बाद अब हम शिवसेना शिंदे गुट न होकर असली शिवसेना हैं. वहीं उद्धव ठाकरे की ओर से बोलते हुए संजय राउत का कहना है कि यह षडयंत्र है और हम फैसले के खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि इस फैसले के खिलाफ उद्धव को सुप्रीम कोर्ट जाना होगा वहीं से न्याय की उम्मीद है.