September 15, 2024
ताजा ख़बरेंबॉलीवुड

Ambani को अमीर का रोल ही नहीं मिलता बॉलीवुड में

जाने माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कहना है कि बॉलीवुड का काम करने का तरीका ही ऐसा है कि यदि मुकेश अंबानी कास्टिंग के लिए जाते तो उन्हें शायद कभी अमीर आदमी का रोल भी नहीं मिलता क्योंकि वे ऐसे नहीं दिखते जैसी छवि बॉलीवुड वालों के लिए अमीर आदमी की है. श्रिपाठी का कहना है कि बॉलीवुड में यह मान लिया गया है कि एक डॉक्टर ऐसा होगा और एक इंजीनियर का हुलिया ऐसा ही होगा हालांकि अब यह स्टीरियोटाइप इमेज टूट रही है लेकिन अब भी कई लीक ऐसी हैं जो कायम हैं. उन्होंने कहा कि अब तक फिल्मों का यही फॉर्मूला रहा है कि एक विलेन जोर जोर से हंसेगा और हीरो धीरे से मुस्कुराएगा जबकि वास्तविकता यह है कि जोर से हंसने वाला ज्यादा खुला इंसान होने की संभावना होती है. अपने आने वाले काम के बारे में वे कहते हैं कि हााल ही में सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण कोई काम मिला है तो वह स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाने का है, यह ऑफर जब मुझे मिला तो मैंने सिर्फ इस प्रस्ताव पर सोचने भर के लिए सप्ताह भर का समय मांगा.