July 27, 2024
अंतरराष्ट्रीयट्रेंडिंग

Attal बने 34 की उम्र में फ्रांस के नए पीएम, पहले ‘गे’ पीएम

फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मेक्रों ने गेब्रिएल एट्‌टल को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है और इस तरह वे फ्रांस के अब तक के सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गए हैं, इसी के साथ वे वहां के पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो घोषित तौर पर समलैंगिक हैं यानी गे हैं. 34 की उम्र में पीएम बनकर भी वे दुनियार के सबसे युवा प्रधानमंत्री नहीं हें बल्कि उनकी उम्र से भी पहले प्रधानमंत्री की भूमिका संभालने वालों में ऑस्ट्रिया के सेबेस्टियन कुर्ज रहे हैं जिन्होंने 31 साल की उम्र में ही राष्ट्र प्रमुख की भूमिका संभाल ली थी हालांकि उनके पास प्रधानमंत्री का पद न होकर चांसलर का पद था. इस तरह पोलैंड के वाल्डेमार पॉलक प्रधानमंत्री पद संभालने वाले वह व्यक्ति रहे जिन्हें 32 की उम्र में ही सत्ता की चाबी मिल गई. यदि महिलाओं की बात करें तो फिनलैंड की सेना मेरिन को भी देश की कमान 34 की उम्र में संभालने को मिली थी और महिला पीएम बतौर उनका रिकॉर्ड कायम है. वैसे एट्‌टल को अपने निर्णयों पर अटल माना जाता है और ये वो ही हैं जिन्होंने स्कूलों में अबाया और बुर्के काे बंद कराया था.