September 15, 2024
इंदौरट्रेंडिंगताजा ख़बरेंप्रदेशभोपालमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश चुनाव

लाड़ली बहना राजस्थान मे तो नहीं थी

कैलाश विजयवर्गीय के तेवरों से साफ है कि वे मध्यप्रदेश की जीत के लिए शिवराज सिंह चौहान या उनकी योजनाओं को कतई श्रेय नहीं देना चाहते हैं बल्कि वे बार बार इसे मोदी मैजिक से ही जोड़ रहे हैं. एक बार फिर जब उनके सामने पत्रकारों ने उनसे लाड़ली बहना योजना के जीत में योगदान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह योजना न तो छत्तीसगढ़ में थी और न राजस्थान में और इन दोनों जगहों की जीत भी काफी बड़ी है. उन्होंने इससे आगे यह भी कहा कि मोदी मैजिक और मोदी योजनाओं का पूरा गुलदस्ता होता है और लाड़ली बहना योजना उस गुलदस्ते का एक फूल भर है. चूंकि उनका नाम भी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए चल रहा है इसलिए उनकी हर बात को इसी तौर पर लिया जा रहा है कि वे किस दिशा में सोच रहे हैं और उनके कहे हुए के व्यापक अर्थ क्या हैं. कैलाश विजयवर्गीय इससे पहले भी शिवराज और उनकी योजनाओं को श्रेय देने से बचते रहे हैं और ताजा माहौल में उनका बयान इसी नजरिए से देखाजा रहा है.