बरैया ने किया खुद का मुंह काला
पहले बहुजन समाज पार्टी में रहे और इस बार कांग्रेस से चुनाव जीते फूल सिंह बरैया ने अपनी भविष्वाणी सही न होने के बाद सार्वजनिक तौर पर अपना मुंह काला किया. दरअसल बरैया ने घाोषणा की थी कि मयप्रदेश चुनाव में भाजपा को 50 सीट भी मिल पाना मुश्किल हो जाएगा और यदि भाजपा इतनी या इससे ज्यादा सीटें ले आती है तो मैं अपना मुंह खुद काला कर लूंगा. भाजपा ने इन चुनलावों में मध्यप्रदेश में 160 का आंकड़ा भी पार कर दिया तो बरैया ने अपना वादा पूरा करते हुए सभी के सामने सार्वजिनक तौर पर अपना मुंह काला किया हालांकि उन्होंने इससे पहले भाजपा की जीत को लेकर काफी सारी आपत्तहियां भी जताईं और ईवीएम का मुद्दा भी सामने रखा लेकिन आखिर उन्होंने अपना मुंह काला किया.