Boss को पीएम बनाओ बोले संजय राउत
संजय राउत का कहना है कि इंडी गठबंधन को उनके बॉस यानी उद्धव ठाकरे को पीएम पद का उम्मीदवार बनाना चाहिए ताकि कोई अच्छी संभावनाएं बन सकें. इंडी गठबंधन की आज बैठक होनी थी लेकिन कांग्रेस के रवैये से नाराज होकर कई बड़े नेताओं ने व्यस्तता का बहाना बनाते हुए इस बैठक में न आने का संदेश भेज दिया जिसके चलते बैठक आधी अधूरी ही रह गई. ममता बनर्जी से लेकर अखिलेश यादव तक ने जब इस बैठक में आने में असमर्थता जता दी और नीतिश ने भी आने से मना कर दिया तो बैठक सिर्फ रस्म अदायगी के तौर पर ही हो सकी इसके बाद इस बैठक में जाने को तैयार बैठी उद्धव सेना की तरफ से बयान आया कि यदि इंडी को अच्छे भविष्य की तरफ बढ़ना है तो पीएम पद के लिए उद्धव को आगे कर दिया जाना चाहिए. संजय राउत के इस बयान के बाद अब इंडी में उठापटक और तेज होने की संभावना है क्योंकि सारा दाराेमदार इसी बात पर टिका हुआ है कि इस गठबंधन में पीएम उम्मीदवार का चेहरा किसे रखा जाए और उद्धव तो वे नाम हैं जिनको घोषित करने के बारे में कोई दूसरा दल सोचने तक को तैयार नहीं है.