July 27, 2024
ट्रेंडिंगताजा ख़बरेंराष्ट्रीय

Assam को सिब्बल बता रहे कि म्यांमार का हिस्सा था

कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में एक बहस के दौरान यहां तक कह डाला कि असम तो भारत का हिस्सा ही नहीं था बल्कि वह तो म्यांमार का हिस्सा हुआ करता था. वैसे सिब्बल का यह बयान उनके अधुरे ज्ञान को तो दिखाता ही है साथ ही यह भी बताता है कि गलत इतिहास पड़ाए जाने का कितना बड़ा नुकसान हम उठा रहे हैं. सिब्बल ने जिस डेटलाइन को लेकर यह कमेंट किया है उसके हिसाब से भी तथ्य गलत हैं लेकिन उससे थोड़ा और पीछे जाते तो उन्हें पता चलता कि म्यांमार कभी भारत का ही हिस्सा हुआ करता था. सिब्बल के इस बयान ने उन्हें सुर्खियों में भले ला दिया हो लेकिन इससे पता चलता है कि वे इतने बड़े वकील होकर भी तथ्यों के मामले में कितने कमजोर रहे हैं. दरअसल मामला प्रवासियों का था और सिब्बल यह कहने के लिए बेताब थे कि प्रवासियों को पहचानने की कोई तरकीब नहीं है और उन्हें यहां रहने का हक दिया जाना चाहिए. इस बात को रखने के लिए वे इस हद तक चले गए कि अपने देश के ही प्रदेश को दूसरे दश का हिस्सा बता डाला.