सस्टेनेबल शादी पर एक रोचक कार्यशाला
जिमी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर जीरोवेस्ट विवाह समारोह और वैवाहिक जीवन को खुशनुमा रखने पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई. समीर शर्मा द्वारा बहाई प्रार्थना, गौतम काले व उनके छात्रों की संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद आदर्श व प्रेरक विवाह की अवधारणा पर बात हुई जिसमें जनक पलनटा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहीा कि परिवार से दुनिया चलती है और इसकी शुरुआत विवाह के पवित्र बंधन से होती है इसलिए जरुरी है कि हम ना हम शादी में ‘कचरा’ करें ना ही शादी का ‘कचरा’ करें ”. विवाह के बाद आपसी विश्वास, पारदर्शिता और एकता सबसे महत्वपूर्ण तत्व होते हैं जो विवाह को सफलता की ओर ले जाते हैं. उन्होंने स्वर्गीय जिमी के साथ अपनी शादी की सफलता के सूत्र रुप में बताया कि हम दोनों सस्टेनेबल डेवलपमेंट और समाजसेवा के लिए संकल्पित थे और यह बात पहले की साफ थी. सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग शुक्ला ने अपनी बेटी आकृति की जीरो वेस्ट शादी की सफलता और सराहना के बारे में बताया. स्वाहा टीम के रोहित अग्रवाल ने जीरोवेस्ट वेडिंग के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि विवाह योजनाबद्ध, व्यवस्थित, प्रबंधित तरीके से तो कितनी बर्बादी बचाई जा सकती है. वपर्कशॉप में महू, इंदौर और पुणे, वर्धा से भी छात्र और अभिभावक शामल हुए. कार्यक्रम का संचालन समीर शर्मा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर डीएवीवी इंदौर की कुलपति डॉ. रेणु जैन और अध्यक्ष के रुप में प्रोफेसर राजीव संगल शामिल हुए. कार्यक्रम में देबजानी पात्रा, विनीता कोठारी, प्रो जयश्री सिक्का, डॉ. नीरजा पौराणिक और वीरेंद्र गोयल सहित कई लोगों ने शिरकत की.