July 27, 2024
ट्रेंडिंगताजा ख़बरें

अडानी पर झूठ बोल कर फंसे प्रशांत भूषण

सुप्रीम कोर्ट ने वकील प्रशांत भूषण को आधा सच सामने रखने के लिए जमकर डांट पिलाई और कहा कि आप पूरी बात रखिए क्योंकि आधी बात कहकर आप तथ्य छुपााना चाह रहे हैं. दरअसल प्रशातं भूषण अडानी के खिलाफ मामले में कुछ तथ्य रख कर मान रहे थे कि उन्हें अंतिम मान लिया जाएगा लेकिन जैसे ही सॉलिसिटर जनरल ने बतजाया कि इस पर आगे हुई कार्रवाई के बारे में प्रशातं भूषण कुछ नहीं बता रहे हैं तो भूषण के इस संदर्भ में प्रश्न पूछा गया और अदालत ने पाया कि वाकई वे आध सच बोलकर अपनी बात साबित करना चाह रहे हैं. अडानी को लेकर जब मामला आगे बढ़ा तो भूषण ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट का हवाला दिया और इस पर एक बार फिर उन्हें मुंह की खानी पड़ी क्योंकि जवाब में यह तर्क आया कि हिंडनबर्ग ने अपने जवाब में ज्यादा तथ्य के लिए जिस एनजीओ का जिक्र किया वह प्रशांत भूषण का ही है यानी जो बात हिंडनबर्ग ने कही वह प्रकारांतर से भूषण के पास से ही गई और अब उसी का जिक्र वे खुद कर रहे हैं जबकि इसमें सारबित कुछ नहीं हो रहा. प्रशांत भूषण को मामले की सुनवाई कर रहे जजों ने इस बात पर भी चेतावनी दी और उनकी एक और आपत्ति को भी खारिज कर दी जिसमें उन्होंने कमेटी मेंबर्स पर कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट की बात कही थी.