October 4, 2024
अंतरराष्ट्रीयट्रेंडिंग

waiko ने कहा प्रभाकरन जिंदा है

जिस एलटीटीई मुखियश प्रभाकरन को श्रीलंका सरकार 14 साल पहले मृत घोषित कर चुकी है उसके लिए भारतीय नेता वाइको का कहना है कि वो तो जिंदा है. एमडीएमके पार्टी के नेता वाइको का कहना है कि हमने उनका (प्रभाकरन) जन्मदिन धूमधाम से मनाया और हमें पता है कि वे जीवित हैं. अपनी बात के पक्ष में तर्क रखते हुए वाइको ने कहा कि प्रभाकरन के साथ रहने वाले पझा नेदुमरन और कसी आनंदन जैसे लोग झूठ नहीं बोलेंगे इसलिए हम मानते हैं कि प्रभाकरन जिंदा हैं. जिनके नाम वाइको ने लिए हैं वे खुद भी दावा कर चुके हैं कि प्रभाकरन अभी जीवित है और आनंदन ने श्रीलंका सरकार को इस बात पर चुनौती देते हुए कहा था कि यदि वाकई प्रभारन के मारे जाने के कोई सबूत हों तो श्रीलंका सरकार को वे सबके सामने पेश करने चाहिए क्योंकि हमें पता है सरकार के पास ऐसे कोई सबूत नहीं हो सकते आखिर प्रभाकरन जिंदा जो हैं. वैसे 18 मई 2009 को उसके मारे जाने पर पहले भी सवाल उठाए जा चुके हैं और नेदुरमन जैसे लोग तो यह भी कह चुके हैं कि प्रभाकरन जल्द ही अपनी अगली रणनीति घेाषित करने सामने आने वाला है.