सेना की प्रैक्टिस के चलते बंद रहेगा महू मंडलेश्वर मार्ग
महू-मंडलेश्वर स्टेट (जाम गेट वाला रास्ता) इस्तेमाल करने वालों को दिसंबर में कोई दूसरा रास्ता अपनाना होगा क्योंकि आर्मी की प्रैक्टिस के चलते 8 दिनों तकयह सड़क बंद रहेगी. इस प्रैक्टिस के दौरान किसी को भी इस रास्ते से आने-जाने की अनुमति नहीं होगी. इन्फेंट्री स्कूल महू द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिसंबर में 5 दिन छोटा जाम फील्ड फायरिंग क्षेत्र में गोलीबारी होगी. इस दौरान जाम गेट से भुदानी गांव तक किसी को प्रवेश न करने की चेतावनी दी गई है. दिसंबर महीने में 18 से 22 दिसंबर यानी 5 दिनों तक लगातार गोलीबारी होगी. महेश्वर तहसीलदार ने भ इस क्षेत्र के मंडलेश्वर नगर पालिका एवं समस्त ग्राम पंचायतों और पटवारियों को फायरिंग संबंधी जानकारी देने के निर्देश दिए हैं. चूंकि यह पर्यटन क्षेत्र जाम गेट से भी जुड़ा क्षेत्र हिै इसलिए यह जानकारी अधिक क्षेत्रों तक पहुंचाई जा रही है ताकि आने वाले पर्यटक परेशान न हों. बड़ी संख्या में पर्यटक जाम गेट तक इसी मार्ग से पहुंचते हैं जबकि मंडलेश्वर या खरगोन आदि जाने के लिए भी कई लोग इसी रास्ते को अपनाते हैं.