हॉर्वर्ड को भारी पड़ रहा छात्रों का फिलिस्तीन समर्थन
यहूदियों के दिए डोनेशन का हॉर्वर्ड और कोलंबिया जैसी विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी चलाने में बड़ा हाथ है लेकिन पिछले दिनों फिलिस्तीन के नाम पर अपरोक्ष रुप से हमास का समर्थन करने वाले छात्रों के चलते अब इन संस्थानों में फंड पर असर पड़ रहा है. पिछले कुछ समय में इवी लीग कही जाने वाली इन यूनिवर्सिटीज में छात्रों ने ही नहीं कुछ शिक्षकों ने भी फिलिस्तीन के समर्थन के सुर उठाए हैं और छात्रों ने तो काफी प्रदर्शन भी किए हैं. इन हालात के चलते इन यूनिवर्सिटी में अपने बच्चों को डालने से यहूदी बच रहे हैं इनके बजाए वे अपने बच्चों का एडमिशन सामान्य जगहों पर करने को प्राथमिकता दे रहे हैं. ऐसे संस्थानों को डोनेशन देने के मामले में भी यहूदी आगे रहते हैं लेकिन हालिया घटनाओं के बाद अब डोनेशन पर भी काफी हद तक असर पड़ रहा है. इन स्कूलों से अपने बच्चों को निकालने की भी बातें सामने आ रही हैं, इन संस्थानों से अपने बच्चों को निकालने वालों का कहना है कि इनके प्रबंधन हमें जवाब तक देना उचित नहीं समझ रहे हैं जबकि हमारे लिए यह चिंता की बात है कि छात्र ही नहीं कुछ शिक्षक भी इन प्रदर्शनों में साथ दे रहे हैं.