September 14, 2024
ट्रेंडिंगताजा ख़बरेंराष्ट्रीय

Mahua को आखिर संसद से निकाला

तूणमुल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा को आखिर अपनी सांसदी से हाथ धोना पड़ा. महुआ पर पैसा लेकर सांसद में सवाल पूछने के अलावा यह भी आरोप था कि उन्होंने एक सांसद की हैसियत से प्रश्न पूछने के लिए जो आईडी पासवर्ड उन्हें दिए गए थे वे सीधे हीरानंदानी को दे दिए थे ताकि वे ही सीधे संसद में पूछे जाने वाले सवाल तय कर दें. महुआ से संसदीय समिति ने भी इस मुद्दे पर पूछताछ की थी लेकिन वे सवाल पूछने वाली समिति पर ही कई आरोप लगाती हुई बाहर आ गई थीं. महुआ के करीबी दोस्त रहे वकील देहद्राई ने एक बार फिर महुआ पर नया हमला बोलते हुए कुछ नए संकेत किए हैं. हीरानंदानी मामले के अलावा देहद्राई ने महुआ को रोलेक्स कुमारी बताते हुए यह भी पूछा है कि उनका उड़िया बाबू के बेनामी घरों वाले मामले में भी रोल है और हवाला वाली होटल में दुबई बाबा वाला भी एक मामला है. जाहिर है सुप्रीम कोर्ट के वकील देहद्राई के पास ऐसे कई राज हैं जो पहले ही मुसीबत में चल रही महुआ के लिए और मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. इससे पहले भी महुआ की गड़बड़ियों के बारे में इन्हीं ने बताया था अब चूंकि बात सीबीआई जांच तक पहुंच चुकी है तो महुआ कह रही हैं कि उन्हें पूरा भरोसा हे कि सीबीआई उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार करने जा रही हैण् वैसे महुआ को मिली सजा पर कई विपक्षी दल उनके साथ भी आ खड़े हुए हैं और इन सांसदों का कहना है कि उनके साथ अन्याया हो रहा है.