October 4, 2024
खेलट्रेंडिंगताजा ख़बरें

Bajrang की मांग संजय को चुनाव मत लड़ने दो

बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने अनुराग ठाकुर से कहा है कि उन्हें बृजभूषण शरण सिंह के खास संजय सिंह को रेसलिंग फेरेशन के चुनाव लड़ने से रोक देना चाहिए. अपनी अजीब सी मांग के साथ खेलमंत्री अनुराग ठाकुर से मिले और कहा कि चूंकि संजय सिंह कभी बृजभूषण के साथी रहे हैं उन्हें फेडरेशन के 21 दिसंबर को होने वाले चुनाव लड़ने से रोकना चाहिए.पूनिया और मलिक ने यह मांग तब रखी है जब यह तय हो चुका है कि अब चुनावी मैदान में दो ही लोग बचे हैं जिनमें से एक तो संजय हैं और दूसरी अनिता शियोरिन हैं. मलिक और पूनिया चाहते हें कि अनिता ही यह कुर्सी संभालें इसलिए उन्होंने अब तक इंतजार किया और अब वे खेलमंत्री के पास अपनी मांग लेकर पहुंचे.