Omar का दिल नाउम्मीद नहीं लेकिन ऐसी तैसी डेमोक्रेसी की
धारा 370 को हटाने का निर्णय सही बताने के साथ ही उमर अब्दुल्ला भड़क उठे हैं. पहले उन्होंने अपने गेट के बाहर लगी एक चेन का फोटो डालते हुए लिखा कि यह चेन मेंने नहीं लगाई है तो पुलिस साफ कहती क्यों नहीं कि यह उसकी करतूतजब 370 पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ गया तो उन्होंने डेमोक्रेसी को ही गाली देते हुए कहा mother of democracy? more like aisi taisi democracy. दरअसल वे बार बार यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि वे अनजानी कैद में हैं और इसलिए वे सीधे मीडिया के सामने नहीं आ पा रहे हैं. उन्होंने कहा हमने इंसाफ की उम्मीद में अदालत के दरवाजे खटखटाए थे. हालांकि बाद में वे सोशल मीडिया पर संभलते हुए नजर आए और उन्होंने दस मिनिट का एक वीडियो भी डाला. उन्होंने इसमें बड़े तरीके से एक शेर के माध्यम से अपनी बात रखने की कोशिश की और लिखा दिल नाउम्मीद नहीं नाकाम ही तो है, लंबी है गम की शाम मगर शाम ही तो है. उन्होंने वीडियो में कहा कि मुझे मीडिया से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है जबकि मैं अदालत के निर्णय पर अपनी प्रतिक्रया देने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने फैसले पर पुनर्विचार की भी संभावना पर विचार करने की बात कही. वीडियो में उन्होंने पूरी कोशिश की कि वे संयत रहें लेकिन बाद में उन्होंने