July 27, 2024
ताजा ख़बरें

Nyay yatra के दौरान भड़काने को लेकर राहुल पर एफआईआर

असम में न्याय यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा राहुल को रोके जाने के लिए बेरिकेड हटाने और उठापटक के बाद कुछ कांग्रेसियों ने राहुल का वह वीडियो भी डाल दिया जिसमें वे बेरिकेड हटाने की जिम्मेदारी ले रहे हैं, इसी वीडियो को आधाार बनाकर हिमंता बिस्वा शमा्र ने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए और अब इसी के आधार पर राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, कन्हैया कुमार और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धारा 120 (बी) 143/147 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. कार्रवाई को लेकर बताया गया है कि कांग्रेसियों द्वारा हिंसा, उकसावे, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिस कर्मियों पर हमले के अनियंत्रित कृत्यों को लेकर यह कार्रवाई हुई है. आईपीसी आर/डब्ल्यू सेक्शन 3 पीडीपीपी अधिनियम के तहत एफआईआर हुई है. असम के मुख्यमंत्री का कहना है कि न्याय यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग दिया गया था जिससे आम नागरिकों को दिक्कत न हो लेकिन कांग्रेसियों की मांग थी कि उन्हें शहर के बीच से ही जाने दिया जाए भले इससे जाम जैसी स्थिति बन जाए, रास्ते की बेरिकेडिंग कर दी गई थी लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसे हटाकर पुलिस वालों पर हमला कर दिया.