July 23, 2024
ट्रेंडिंगराष्ट्रीय

INDI वालों को बंगाल में सीट नहीं दूंगी

ममता बनर्जी अभी तक तो इंडी गठबंधन के सहयोगियों पर जुबानी हमले ही कर रही थीं लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि वे इंडी के साथ नहीं रह सकतीं और अब वो इससे अलग हो रही हैं. ममता बनर्जी की टीएमसी ने साफ कर दिया है कि वे अब इंडी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं और पयचिम बंगाल की सभी संसदीय सीटों पर उनकी पार्टी अकेले ही चुनाव में उतरेगी. दरअसल ममता बनर्जी का आरोप है कि कांग्रेस का व्यवहार अच्छा नहीं है. ममता का कहना है कि कांग्रेस की न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल से भी गुजरना है और यहां यात्रा का बड़ा हिस्सा है लेकिन हमें इसके बारे में बताया तक नहीं गया. वैसे इंडी के दूसरे घटकों का मानना है कि अब भी ममता को मनाया जा सकता है क्योंकि उनकी नाराजी पूरे इंडी गठबंधन से न होकर सिर्फ कांग्रेस से है लेकिन यहां सवाल यह भी है कि पश्चिम बंगाल में उन्होंने सारी सीटों पर लड़ने का जो ऐलान किया है उसका क्या होगा.यह एक बड़ा राज्य है और कांग्रेस ने यहां लंबे समय तक राज भी किया है इसलिए उसकी सीट शेयरिंग डिमांड भी ज्यादा है जबकि ममता सभी 42 सीटों पर लड़ने का मीडिया के सामने ऐलान कर चुकी हैं. दूसरी तरफ राहुल गांधी लगातार कह रहे हैं कि ममता बनर्जी हमारे बेहद करीब हैं और सीट पर समझौता हो जाएगा.