Mira road पर पथराव करने वालों के घर बुलडोजर
22 जनवरी को रमा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संबंधित जुलूस निकालते समय मुस्लिम पक्ष द्वारा किए गए पथराव के बाद अब एकनाथ शिंदे सरकार ने कार्रवाई शुरु कर दी है और अब तक एक दर्जन लोग गिरफ्तार करने के साथ ही उन लोगों के घरों पर बुलडोजर भी कार्रवाई शुरु हो गई जिनकी पहचान हो गई कि वे पथराव में शामिल थे. मुंबई के ही विस्तार और ठाणे में पड़ने वाले मीरा भयंदर इलाके में जब राम जुलूस निकाला जा रहा था तब कुछ लोगों ने न सिर्फ भला बुरा कहना शुरु किया बल्कि पथराव भी शुरु कर दिया. यहां तक कि जो लोग उस इलाके से निकल रहे थे उनसे पहचान पत्र मांगे गए और दोबारा उस इलाके में न आने की चेतावनी दी गई. एकनाथ शिंदे सरकार ने इस पर जवाबी कार्रवाई शुरु करते हुए तुरंत लोगों की पहचान शुरु करवाई और पथराव करने वाले एक दर्जन लोगों को अगले 24 घंटों में ही गिरफ्तार भी कर लिया गया. जिन लोगों की पहचान पथराव करने वालों के रुप में हुई है उनके घरों के बाहर बुलडोजर रात में ही पहुंच गए और अब आगे की कार्रवाई जारी है.