Bihar के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न
जन्मशती के मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और लोहियावादी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान के लिए नामित किया गया है. पीएम मोदी ने यह निार्णय साझा करने के साथ ही कहा है कि इससे समाज में समरसता को बढ़ावा मिलगा क्योंकि पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए उनकी प्रतिबद्धता अटूट थी. भले ही यह निर्णय उनकी जन्मशती के मौके पर लिया गया हो लेकिन राजनीतिक विश्लेषक इसमें बिहार के आगामी चुनावों की आहट समझ रहे हैं और कुछ तो इसे इसी दिशा में उठाया गया बड़ा कदम बता रहे हैं. चूंकि कर्पूरी ठाकुर एक ऐसा नाम है जिसके विरोध में राजद और जेडीयू जैसे दल भी खड़े नहीं होंगे लेकिन केंद्र के इस निर्णय का वे स्वागत करते हैं तो भी उनके लिए यह जवाब देना मुश्किल होगा कि अब तक उन्होंने इस बारे में कोई कदम क्यों नही उठाया था. ठज्ञकुर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा को बिहार चुनाव का बिगुल बज जाने की तरह देखा जा रहा है.