Fighter को खाड़ी देशों में नहीं मिली अनुमति
रितिक रोशन और दीपिका पादुकिोण की 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म फाइटर को खाड़ी देशों में रिलीक किए जाने की अनुमति नहीं मिल सकी है. भारत में यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है और इसी दिन इसे खााड़ी देशों में भी रिलीज किया जाना तय था लेकिन यूएई को छोड़कर किसी भी देश के सेंसर से इसकी अनुमति नहीं मिल सकी.सिद्धार्थ आनंद के निर्देयान में बनी इस फिल्म में रितिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर,करण ग्रोवर और अक्षय ओबेराय भी हैं और फिल्म का बैकग्राउंड आर्मी को लेकर रखा गया है.सिद्धार्थ और उनकी पत्नी ने मारफ्लिक्स नाम से कंपनी बनाकर यह पहली फिल्म ली है. सिद्धार्थ का कहना है कि हमने इस फिल्म पर काफी मेहनत की है और अभी हम वो कारण जानना चाह रहे हैं जिनके चलते इसे खाड़ी देयाों में अब तक अनुमति नहीं मिल पाई.