July 20, 2024
ट्रेंडिंगराष्ट्रीय

AAP ने कहा हम भी पंजाब में अकेले लड़ेंगे

उधर राहुल गांधी की यात्रा के बंगाल में पहुंचने से पहले ही ममता दीदी ने इंडी गठबंधन से किनारा कर राज्य में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी और दूसरी तरफ आप ने भी पंजाब में कांग्रेस से सीट शेयरिंग की संभावना से इंकार करते हुए सभी सीटों पर खुद लड़ने की घोषणा कर दी है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हम कांग्रेस के साथ किसी भी तरह की सीट शेयरिंग के लिए तैयार नहीं हैं और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव ही है. हालात यह हो गए हैं कि इंडी गठबंधन की गाड़ी चले उससे पहले ही उसके पुर्जे बिखरने लगे हैं और इसकी शुरुआत बड़े राज्यों से हुई है. यूपी में अखिलेश की तरफ से तो पहले ही जाहिर हो चुकी है कि वे कांग्रेस के साथ खड़े होने के बजाए उससे भिड़ना ज्यादा पसंद करेंगे और इसकी वजह यह है कि अखिलेश पहले भ्ज्ञी राहुल के साथ जाकर देख चुके हैं कि उन्हें फायदे के बजाए नुकसान ही ज्यादा हुआ है. हालांकि कांग्रेसद अब भी यही उम्मीद जता रही है कि इंडी कायम रहेगा अरौर उसे सीट शेयर भी मिल सकेगा लेकिन न ममता दीदी के तेवरों से यह संभावना दिख रही है और न केजरी के हावभाव ऐसे संकेत दे रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि केजरी और ममता दीदी ने खरगे का समन्वयक बतौर ख्रगे का नाम रखा ही इसिलए था कि इस पर कांग्रेस में ही कलह मच जाएगी और उन्हें इंडी से बाहर होने का बहाना मिल सकेगा लेकिन उम्मीद के विपरीत ऐसा नहीं हुआ तो अब आप और टीएमसी ने खुलकर कह दिया है कि वो अपने राज्यों में तो कांग्रेस को सीटें नहीं देने जा रहे हैं.