July 27, 2024
Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयताजा ख़बरें

geert wilders ने दिखाने शुरु किए राष्ट्रवादी तेवर

नीदरलैंड में दो महीने पहले हुए चुनाव में धुर दक्षिणपंथी गीर्ट वाइल्डर्स ने भले चुनाव से पहले कहा हो कि वे गठबंधन के लिए अपने तेवर नर्म कर सकते हैं लेकिन अब वे अपने एजेंडे को लागू करने की दिशा में मजबूती से बढ़ रहे हैं. गीर्ट हमेशा से ही इस पक्ष में रहे हैं कि कुरान पर पाबंदी लगा दी जानी चाहिए और मस्जिदों को बंद कर दिया जाना चाहिए. अपने इन्हीं विचारों के चलते उन्हें कई धमकियां भी मिल चुकी हैं और वे कड़े सुरक्षा बंदोबस्त में रहते हैं लेकिन अब उन्होंने अब फिर अपने तेवर कड़े करते हुए कहा है कि सारे वादे पूरे करेंगे जो उन्होंने सत्ता में आने से पहले किए थे और इसमें यूरोपियन यूनियन से बाहर होने का वादा भी शामिल है. नवंबर में जब गीर्ट जीते थे तो इस बात पर अचरज व्यक्त किया गया था कि वे कैसे जीत गए और किस तरह वे सरकार चला सकेंगे शायद यही वजह है कि उन्होंने कुछ समय बाद अब फिर अपने असली रंग में आना शुरु किया है.