October 4, 2024
ताजा ख़बरें

New year पर मुंबई में नहीं मचा सकेंगे धमाल

मुंबई में जनवरी के दूसरे हफ्ते तक धारा 144 लगा दी गई है ताकि क्रिसमस और नए साल के जश्न के नाम पर होने वाले धमाल से बचा जा सके. मुंबई पुलिस की ओर से साफ किया गया है कि अभी से लेकर 18 जनवरी तक महानगर में लाेगों के भारी संख्या में जमा होने, ग्लाइडर चलाने, ड्रोन उड़ाने जैसी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक रहेगी. ऐसे में जिन लोगों ने मुंबई पहुंचकर नए साल की पार्टी मनाने के बारे में सोचा हो उन्हें नए सिरे से अपना प्लान करना चाहिए क्योंकि पुलिस की ओर से कहा गया है कि इन आदेशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा.