कानून की धाराएं फिर से याद करो
इंडियन पीनल कोड, इंडियन एविडेंस एक्ट और कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसेड्योर के बदले में आए नए कानूनों की वजह से अब वकीलों को सारी कानूनी धाराएं नए सिरे से याद करनी होंगी यहां तक कि सामान्य बोलचाल में भी बदलाव होगा क्योंकि धोखाधड़ी की 420 धारा अब 316 होगी और नए कानून में 420 वीं कोई धारा ही नहीं होगी. वहीं हत्या की धारा भी 302 न होकर 101 हो जाएगी जबकि नई धारा में 302 अब चेन झपटने जैसे मामलों में लगेगी. जिसे अब तक 144 के नाम से जाना जाता था वह धारा अब 187 होगी यानी सारी धाराओं की संख्या में आमूल बदलाव आ जाएगा. आम लोगों से लेकर वकीलों और पुलिस को भी नए सिरे से पुरानी धाराअों को भूलकर नई धारा को सीखना और समझना पड़ेगा.