Vivek बिंद्रा पर हुई एफआईआर
खुद को मोटिवेशनल गुरु कहने वाले और बड़ा बिजनेस के गुर सिखाने वाले दो करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स के गुरु विवेक बिंद्रा अब चारों तरफ से घिरते नजर आ रहे हैं. पहले संदीप माहेश्वरी ने उनके बिजनेस और आर्थिक मामलों को लेकर सवाल उठाए और काफी सटीक तरीके से आरोप लगाए, इसे लेकर उठापटक चल ही रही थी कि अब अपनी पत्नी को पीटने के सबूत सामने आ गए हैं और उनकी पत्नी बता रही हैं कि विवेक ने उन्हें इतना पीटा है कि उनके कान का पर्दा फट गया और पूरे शरीर में चोट के निशान हैं जिनका डॉक्टर्स इलाज कर रहे हैं. संदीप माहेश्वरी ने साफ कहा है कि विवेक जिस बड़ा बिजनेस की बात करते हैं उसके आर्थिक पक्ष में कई घपले हैं और अब इसकी बात सामने आ जाने के बाद विवेक पक्का विदेश भागने की कोशिश करेंगे. चूंकि विवेक बिंद्रा को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले संदीप माहेश्वरी से तीहन गुने से भी ज्यादा हैं इसलिए सोशल मीडिया वार में संदीप के खिलाफ भी काफी बोलने वाले उठ खड़े हुए थे जिनका कहना था कि संदीप ने विवेक पर जलन की वजह से आरोप लगाए हैं लेकिन इसी बीच विवेक का वीडियो सामने आ गया जिसमें वे सड़क पर अपनी पत्नी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं और अस्पताल से उनकी पत्नी ने भी बताया कि विवेक ने उन्हें बुरी तरह पीटा है इसी के चलते उन पर एफआईआर हो चुकी है और अब विवेक पर शिकंजा कसना तय है. वैसे उनकी डॉक्टर की डिग्री और एमबीए होने पर भी सवाल उठ रहे हैं.