unesco में शामिल शारदा पीठ भी पाक सेना ने कब्जाया
पाकिस्तान में पहले हिंगलाज मंदिर को तोड़े जाने की घटना सामने आई और अब पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में यूनेस्को साइट में शामिल हिंदुओं के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शारदा पीठ मंदिर में भी तोड़फोड़् कर कब्जे की बात सामने आई है. यह वह जगह जिसे सुप्रीम कोर्ट की ओर से सुरक्षा के आदेश के बावजूद तोड़ दिया गया. तोड़फोड़ और कब्जे के पीछे पाकिस्तानी सेना का ही हाथ बताया जा रहा है क्योंकि मंदिर के करीब ही सेना को एक कॉफी हाऊस बनाना है, इसी कॉफी हाउस के लिए पाक सेना ने सुप्रीम कोर्ट का कहना भी ताक पर रखते हुए शारदा पीठ की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है. यूनेस्को द्वारा संरक्षित जगह होने के बावजूद शारदा पीठ ध्वस्त होने से नहीं बच सका. पाकिस्तान में मंदिरों पर खतरा लगातार बना हुआ है, जुलाई में भी कराची में मरीमाता का मंदिर ध्वस्त किया गया था, इसे हटाने के लिए वह समय चुना गया जब पूरे इलाके में लाइट नहीं थी. हिंगलाज मंदिर और शारदा पीठ, दोनों ही मंदिर हिंदुओं की आस्था के केंद्र रहे हैं.