July 27, 2024
अंतरराष्ट्रीय

hamas ने 25 बंधक छोड़े एक भी अमेरिकी नहीं

बंधकों को इजराइल लाती रेडका्रॅस की गाड़ी फोटो साभार

हमास ने इजराइल से बंधक बनाए गए 240 लोगों में से 13 लोगों को रिहा किया है, गाजा पट्‌टी के खान यूनिस में इन बंधकों को रेढडक्रॉस के सुपुर्द किया गया जहां से उन्हें इजराइल ले आया गया है. इनके अलावा थाईलैंड के 12 बंधक भी रिहा किए गए हैं. इजरायली मीडिया के अनुसार, रिहा हुए बंधकों को पहले अस्पताल ले जाया गया और इसके बाद वे अपने परिजनों से भी मिले. रिहाई से जुड़ी हर बारीकी प्रधानमंत्री नेतन्याहू खुद मॉनिटर कर रहे हैं. अब तक जो रिहा हुए हैं उनमें कोई अमेरिकी नहीं है. वैसे अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि युद्धविराम के चार दिनों में छूटने वाले नागरिकों में उसके भी 50 बंधक शामिल होंगे. इजरायल की तरफ से युद्ध कैबिनेट मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने कहा है कि गाजा पर कार्रवाई चार दिन पूरे हो जाने के बाद फिर से शुरू हो जाएगी. हमास की तरफ से स्माइल हानियेह ने एक वीडियो में कहा है कि हमने यरूशलम को फिर अपनी राजधानी बना लेने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम भी तब तक संघर्ष विराम की शर्तें मानेंगे जब तक कि इज़रायल इन्हें मानेगा.