attack की वजह इस्लाम पर टिप्पणी नहीं किराए की बहस
प्रयागराज (यूपी) में बी-टेक छात्र लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर पर ताबड़तोड़ वार करने के बाद वीडियो में जो कहा हकीकत उससे उलट सामने आ रही है. लारेब ने बस कंडक्टर हरकेश पर जानलेवा हमले के बाद बनाए वीडियो में कहा था कि कंडक्टर ने इस्लाम के खिलाफ कुछ कहा जिसके लिए उसने उसे मारा लेकिन बस के ड्राइवर वगैरह के बयानों से यह बात सामने आई है कि मामला टिकट के पैसे कोलेकर था.लारेब और कंडक्थ्टर हरकेश में टिकट के पैसे को लेकर बात बढ़ी तो लारेब ने अपने साथ लाए हुए धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर कई वार कर दिए. जब लारेब को यह भरोसा हो गया कि अब हरकेश बच नहीं सकता तो उसने कुछ दूरी पर वीडियो बनायाय जिसमें उसने कहा कि इस्लाम के खिलाफ बोलने के लिए उसने हमला किया. पुलिस यह भी तलाश कर रही है कि क्या छेड़छाड़ के मामले में पहले कंडक्टर ने लारेब को रोका था क्योंकि ऐसी भी बात सामने आई है. वीडियो डालने के बाद लारेब ने पुलिस से बचने की कोशिश की और सामने पड़ने पर फिर हमलावर हुआ जिसके जवाब में पुलिस को गोली चलानी पड़ी जो उसके पैर में लगी. इसके बाद ही उसे पुलिस गिरफतार कर सकी. फिलहाल स्वरूप रानी अस्पताल में इलाजरत कंडक्टर हरकेश की हालत गंभीर बनी हुई है.