July 27, 2024
अंतरराष्ट्रीय

मर रहे हैं तो मरने दो- सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन चुके रिषि सुनक का एक पुराना बयान सामने आया है जो उन्हें मुश्किल में डाल सकता है.दरअसल बात तब की है जब कोविड चरम पर था और बाेरिस जॉन्सन के मंत्रिमंडल को यह तय करना था कि दोबारा लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए या नहीं, उस समय सुनक वित्त मंत्री का काम संभाल रहे थे और उसी बैठक की एक डिटेल सामने आई है जिसमें सुनक को यह कहते बताया गया है कि लोग मरते हैं तो मरने दो लेकिन दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाया जाना चाहिए.हालांकि यह तथ्य तब एक जिम्मेदारी वाले पद पर रहे एक व्यक्ति की ओर से आए हैं लेकिन इसमें यह भी जोड़ा गया है कि उन्होंने ‘बैठक में यह सुना था’ यानी ऐसा कोई दस्तावेजी सबूत मिलना आसान नहीं है इसके बावजूद सुनक के लिए यह मुश्किल तो खड़ी हो ही गई है कि वे जॉन्सन के समय के अपने निर्णयों को कैसे सामने रखें, खुद को जॉन्सन से अलग प्रधानमंत्री कैसे साबित करें और इससे भी बढ़कर यह कि उन्हें कुछ वैज्ञानिकों ने जो ‘डॉक्टर डेथ’ की संज्ञा दे दी गई थी ऐसे बयान उसे और पुख्ता कर देते हैं.