UFO : क्या वह यूएफओ था?
मणिपुर के इम्फाल हवाई अड्डे के ऊपर एक अनजान उड़ने वाली वस्तु यानी अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट के देखे जाने के बाद हलचल मच गई लेकिन अब तक इस बात का जवाब नहीं मिल सका है कि यह आखिर क्या था. इस अंजान उड़ने वाली चीज को देखने के बाद बेस से राफेल विमान भी भेजा गया और लेकिन वह भी कोई वस्तु या उसके आसपास कुछ भी नहीं देख पाया. सूत्रों के मुताबिक, इस अनजान वस्तु की उपस्थिति के बाद भारतीय वायुसेना के पूर्वी कमांड ने अपनी हवाई रक्षा प्रतिक्रिया तंत्र को सचेत कर दिया. इस हलचल के चलते इम्फाल एयरपोर्ट पर उड़ानों का परिचालन कुछ घंटों के लिए रुका रहा. इस घटना के बाद उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव हुआ. एक इंडिगो फ्लाइट को भी कोलकाता से इम्फाल जाने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन 25 मिनट के बाद इसे गुवाहाटी में डाइवर्ट कर दिया गया. इम्फाल हवाई अड्डे पर देरी होने के कारण कुछ उड़ानें तीन घंटों के बाद मंजूरी प्राप्त करने के बाद रवाना हुईं. इस मामले पर भारतीय वायुसेना के पूर्वी कमांड को भी नजर रखने को कहा गया है.