NRI पैसा देश भेजने में भारतीय अव्वल
भारत से विदेशों में जा बसे भारतीय भी उन्नति में अपना योगदान देने में कतई पीछे नहीं हैं.विदेशों में रहते हुए जो व्यक्ति अपने देश पैसे भेजते हैं वह रेमिटेंस कहा जाता है और इस मामले में भारतीयों ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. रेमिटेंस के मामले में भारत ने टॉप पर है जबकि इस मामले में मेक्सिको दूसरे और चीन तीरसरे नंबर पर है. वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक तीन करोड़ से अधिक भारतीयों ने इस साल 125 अरब डॉलर भारत भेजे. मेक्सिको 67 अरब डॉलर के साथ दूसरे और चीन 50 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर रहा. प्रवास के हिसाब से देखें तो अमेरिका के बाद यूएई और सऊदी अरब भारतीयों की पसंद की सूची में अव्वल हैं. हालांकि वर्ल्ड बैंक ने 2024 में महंगाई और ग्रोथ में कमी के चलते यह अनुमाल लगाया है कि प्रवासियों की आमदनी कम हो सकती है जिसका असर अगले साल रे मटेंस में कमी के रुप में देखा जा सकता है.