October 4, 2024
ट्रेंडिंगताजा ख़बरेंराष्ट्रीय

INDI गठजोड़ के निलंबित सांसदों की संख्या 100 के पार पहुंची

संसद के शीतकालीन सत्र में काम रोकने की कोशिश कर रहे 78 सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया. इन सांसदों का निलंबन शेष शीतकालीन सत्र के लिए है यानी ये सभी 78 सांसद चुनाव से पहले होने वाले अंतिम पूर्णकालिक सत्र में अब कोई बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे. निलंबित सांसदों में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, डीएमके सांसद टीआर बालू, टीएमसी के सौगत रॉय शामिल है. पिछले गुरुवार को भी हंगामे के चलते 14 सांसद निलंबितकिए गए थे और इन 14 सांसदों को लेकर अधीर रंजन चौधरी के लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र पर कोई निर्णय नहीं हो सका और उससे पहले ही अब 78 सांसदों का निलंबन हो गया. हालांकि शीतकालीन सत्र के सिर्फ 4 दिन ही बचे हैं. 19 दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरुआत ही टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन के साथ हुई. विधानसभा चुनाव नतीजों के अगले ही दिन सदन में पीएम मोदी ने कहा था कि उम्मीद करें विपक्ष हार का गुस्सा वह सदन में नहीं निकालेगा. इस बीच संसद की सुरक्षा चूक के बाद हंगामा और बढ़ गया. इस सत्र में अब तक रिकॉर्ड 92 सांसद सस्पेंड हुए हैं. सांसदों के निलंबन पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के अपने तर्क हैं.विपक्ष संसद में जो सुरक्षा चूक पर गृह मंत्री से बअयान चाहता है. विपक्षी सांसद निलंबन को तानाशाही बता रहे हैं.