September 13, 2024
ट्रेंडिंगताजा ख़बरेंराष्ट्रीय

Kejri को फिर समन लेकिन पेश नहीं होंगे

शराब घोटाले को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने फिर से समन भेजा है और उन्हें 21 दिसंबर को पेश होने को कहा गया है केजरीवाल को ईडी का यह दूसरा समन है, उन्हें 2 नवंबर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन तब उन्होंने पेश होने के बजाए चुनाव प्रचार में जाना ज्यादा बगेहतर समझा था. इस बार भी उनके ईडी के सामने पेश होने की संभावना कम ही है क्योंकि हर बार की तरह वे साल के अंत में विपश्यना में रहेंगे और यह कार्यक्रम कम से कम दस दिन का होगा यानी 19 से 30 दिसंबर तक वे दिल्ली में ही नहीं होंगे, दिल्ली शराब घोटाले में दो केंद्रीय एजेंसियां काम कर रही हैं. इसी मामले में अप्रैल में सीबीआई ने उन्हें बुलाया और उनसे नौ घंटे लंबी पूछताछ की थी लेकिन ईडी ने उनसे जब जब पूछताछ करनी चाही तो पेश नहीं हुए. केजरीवाल को मनी लांड्रिंग के मामले में भी जवाब देना है.