September 13, 2024
अंतरराष्ट्रीयट्रेंडिंगताजा ख़बरें

melodi है चॉकलेटी

यूएई में हुए कॉप28 में दुनिया का तापमान कम करने पर खूब चर्चाएं हुईं लेकिन सोशल मीडिया का तापमान इस मीट के बाद बढ़ा हुआ है. दरअसल इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने एक सेल्फी पीएम मोदी के साथ डालते हुए लिखा ‘गुड फ्रेंड्स एट cop28’और इस सेल्फी ने सोशल मीडिया पर मीम्स और क्रिएटिविटी की बाढ़ ला दी. मोदी को लेकर मेलोनी ने खूब तारीफें तब भी की थीं जब वे भारत दौरे पर थीं और तब भी ऐसे ही फोटो आए थे जिनमें साफ होता है कि दोनों पीएम के बीच अच्छी दोस्ती है और इससे इटली -भारत के बीच कई नए ररास्ते खुल रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक अलग ही क्रिएटिविटी सामने आई और मेलोनी के melo और मोदी के नाम के पिछले दो अक्षर di मिलाकर नया हैशटैग गढ़ दिया गया melodi चूंकि पारले की एक melody नाम से आती है इसलिए उसके विज्ञापन ‘मेलोडी है चॉकलेटी’ का इन मीम्स में आना तो तय ही था लेकिन इस हैशटैग और मेलोनी की पोस्ट के नीचे भी ऐसे संदेश बड़ी संख्या में आने लगे. पुराने फोटो मिलाकर वीडिया बना दिए गए और उनमें मनचाहे हिंदी गाने डाल दिए गए. इन सब में एक ही चीज मुख्य है कि सब दोनों नेताओं के बीच केमेस्ट्री खोज रहे हैं, डिप्लोमेट्स देख रहे हैं कि यह भारत और इटली के बीच अच्छे संबंधों का दौर हो सकता है वहीं इसे दूसरे दिशा में मोड़ देने वालों की भी कमी नहीं है..