July 27, 2024
ट्रेंडिंगताजा ख़बरेंराष्ट्रीय

dhanvantari पर या आपत्ति भारत पर है

नेशनल मेडिकल कमीशन के लोगोे को लेकर केरल सहित कुछ जगह आवाजें उठ रही हैं कि आखिर इसमें धनवन्तरी को क्यों दर्शाया गया है. इंडियन मेडिकल एसोशिएशन केरल चैप्टर का कहना है कि इससे सेक्युलर छवि को नुकसान पहुंचने की संभावना है. इसके जवाब में नेयानल मेडकल कमीशन की ओर से कहा गया है कि यह लोगो तो पिछले एक साल पहले ही अपना लिया गया था और इसका अब विरोध करना समझ से परे है जबकि विरोध करने वाले कह रहे हैं कि लोगो पर धनवन्तरी को दर्शाया भले एक साल पहले गया हो लेकिन चूंकि पूरा लोगो ब्लैक एंड व्हाइट था इसलिए कुछ समझ नहीं आ पा रहा था अब जब इसे पिछले महीने कलर किया गया तब स्थिति साफ हुई है. जिन्हें लोगों में बदलाव पसंद आ रहा है उनका कहना है कि विरोध के बारे में साफ होना चाहिए कि यह धनवन्तरी को लेकर है या लोगो में जो भारत शब्द जोड़ा गया है वास्तविक तकलीफ उससे है. समथर्सर्न करने वालों का कहना है कि मेडिकल से जुड़ा कोई भी व्यक्ति धनवन्तरी का विरोध करे यह समझ नहीं आता और असली वजह यही लगती है कि विरोध उस भारत शब्द का है जो अब लोगो में साफ नजर आ रहा है.