July 20, 2024
राष्ट्रीय

राजस्थान को भी मिल सकते हैं योगी

गहलोत गए तो क्या “योगी” होंगे मुख्यमंत्री
राजस्थान में सरकार बदलने के कयास बढ़ते जा रहे हैं और कम से कम अभी एक्जिट पोल भी यही मान रहे हैं कि हर बार की तरह इस बार भी पांच साल में राजस्थान में फेरबदल वाला फेर चलने वाला है. जब ये संभावना जताई जा रही हैं तब बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि यदि भाजपा आई तो मुख्यमंत्री कौन होगा और जवाब में जो दो नाम सबसे पहले उभरते हैं उनमें एक नाम योगी का है. यदि ऐसे हो हुआ तो यूपी के बाद राजस्थान में भी एक योगी के हाथ सत्ता जा सकती है और ये योगी बालक नाथ हैं जो अभी अलवर से सांसद हैं. यूं तो भाजपा की तरफ से भी सीएम पद के लिए कई दावेदारियां बनती हैं लेकिन दिया कुमारी के अलावा योगी पहली पसंद में शामिल बताए जा रहे हैं. चालीस की भी उम्र तक नहीं पहुंचे योगी बालक नाथ छोटी आयु से ही आश्रम और मठ में रहते रहे हैं और वहीं से वे सांसद के लिए तक आगे बढ़े. यूपी के सीएम योगी भी इन योगी को काफी पसंद करते हैं और फैन फॉलोइंग के मामले में भी वे काफी बेहतर हैं.