Animal से भिड़ने का नुकसान हुआ सैम बहादुर को
मेघना गुलजार की बनाई sam bahadur को तारीफें तो मिल रही हैं लेकिन इसे रणबीर कपूर स्टारर animal से जो टकराहट झेलना पड़ी है उसका कलेक्शन पर असर साफ नजर आ रहा है. ओपनिंग डे में इसका कलेक्शन आठ करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाया जबकि यही फिल्म यदि एनिमल से टक्कर नहीं ले रही होती तो पहले दिन इसका कलेक्शन दस गुना तक भी हो सकता था. कैटरीना कैफ सहित जिन भी फिल्मी सितारों ने फिल्म देखी है उन्होंने सोशल मीढडिया पर फिल्म की और खासतौर पर विक्की कौशल के अभिनय की काफी तारीफ की है. कैटरीना की तारीफ को यदि आप इसलिए गंभीरता से नहीं लेना चाहते कि वे तो अपने पति की तारीफ करेंगी ही तो सिर्फ यही रास्ता बचता है कि आप खुद फिल्म देख आएं और फिर बताएं कि कैटरीना की राय सही लगी या गलत. यह फिल्म आपको एक अलग कालखंड में ले जाती है जो ज्यादा पुराना तो नहीं है लेकिन आज के दर्शकों के लिए कुछ दशक पुराना जरुर है. मेघना गुलजार ने सैम बहादुर के लिए कितनी मेहनत की और उसका नतीजा क्या रहा इस पर दर्शकों की राय अलग अलग आ रही हैं.