July 20, 2024
अंतरराष्ट्रीयट्रेंडिंगताजा ख़बरें

America में भेदभाव महसूस करते हैं 50 प्रतिशत भारतीय

अमेरिका में रह रहे आधे भारतीयों का कहना है कि उन्होंने कभी न कभी भेदभाव का सामना किया है और 26 प्रतिशत कहते हैं कि उन्हें एशियन होने के नाते बुरे शब्दों का सामना करना पड़ा है. अमेरिका में रहने वाले भारतीयों में से एक तिहाई कहते हें कि उन्हें कभी न कभी किसी अजनबी ने यह जरुर कहा कि हमें अपने देश लौट जाना चाहिए. इस सर्वे में एक तथ्य यह भी जोड़ा गया था कि गलत नाम या गलत तरीके से नाम लिए जाने के मामले में क्या सोचते हैं और 79 प्रतिशत भारतीयों ने कहा कि उनका नाम जानबूझकर याय अनजाने में गलत तरीके से लिया गया. 44 प्रतिशत एशियन नागरिकों का मानना है कि अमेरिका में नस्लीय भेदभाव बड़ी समस्या है. जिन लोगों ने इस सर्वे में भाग लिया उनका कहना है कि 9/ 11 के बाद से एशियाई व्यक्तियों को ज्यादा भेदभाव का शिकार होना पड़ रहा है. कुछ प्रतिभागियों ने तो एयरपोर्ट पर होने वाली स्क्रीनिंग में भी भारी भेदभाव का उल्लेख किया है और कहा है कि उन्हें सेकंड स्क्रीनिंग के लिए नस्लीय भेदभाव की वजह से ज्यादा रोका जाता है