air india के विमान में छत से पानी
गैट्विक से अमृतसर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठे यात्री उस समय चौंक गए जब उन्होंने कुछ यात्रियों पर केबिन एरिया से पानी गिरते देखा. बाकी यात्री जब इसे समझने की कोशिश कर रहे थे उसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और बाद में जब यह सोशल मीडिया तक पहुंचा तो अच्छा खासा वायरल हो गया. घटना की जानकारी जब सोशल मीडिया से फैलने लगी तो एयर इंडिया ने अपनी तरफ से सफाई जारी करते हुए कहा कि इसमें खतरे जैसा कुछ नहीं था बल्कि यह केबिन में कंडेशन एडजस्टमेंट में गड़बड़ी के चलते हुआ था. फ्लाइट एआई 169 में हुई यह घटना 24 नवबंर की बताई जा रही है. एयर इंडिया की ओर से यह भी बताया गया कि जिन यात्रहियों की सीट पर पानी गिर रहा था उन्हें तुरंत दूसरी सीट उपलब्ध करा दी गईं लेकिन जो वीडियो में दिख रहा है वह तो यही है कि यात्री बैठे हुए हैं और ऊपर से पानी की अच्छी खासी धार आ रही है.