July 23, 2024
अंतरराष्ट्रीयट्रेंडिंग

Maldives में मोदी पर टिप्पणी के बाद मंत्री हटाए

मालदीव की राजनीति में भारत विरोधी ट्वीट किए जाने के बाद हंगामा खड़ा हो गया और राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू को अपने तीन चहेते मंत्रियों को बर्खास्त करना पड़ गया. पीएम मोदी पर गलत टिप्पणी के बाद हटाए गए मंत्रियों के नाम मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महज़ूम माजिद हैं. भारत और मोदी पर की गई इन मंत्रियों की टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रिया देखी गई. भारत ने मालदीव सरकार को इन तीन मंत्रियों के विवादित बयानों से होने वाली आपत्ति से अवगत कराया था. मरियम शिउना ने तो सीधे मोदी को लेकर बुरी टिपपणी की थी और बाद में विरोध बढ़ने पट्वीट डिलीट कर दिया. मंत्रियों को हटाने के बाद मालदीव के विदेश मंत्रालय ने सभी नेताओं को ऐसी किसी भी अपमानजनक टिप्पणी करने के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने इस पर बाकायदा बयान देते हुए कहा कि मैं सोशल मीडिया पर मालदीव सरकार के मंत्रियों द्वारा भारत के खिलाफ इस्तेमाल की जा रही घृणास्पद भाषा की निंदा करता हूँ,भारत हमेशा मालदीव का एक अच्छा दोस्त रहा है और हमें इस तरह की कठोर टिप्पणियों को हमारे दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी दोस्ती पर नकारात्मक प्रभाव डालने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. दरअसल चीन के समर्थक मोहम्मद मोइज्जू को अहसास नहीं था कि उनका भारत विररोध उनके सहयोगी इस हालत तक पहुंचा देंगे कि मालदीव की आम जनता ही उनके खिलाफ हो जाएगी. मोइज्जू भारत आउट का नारा देकर चुनाव जीते थे और इस लीक पर काम कर भी रहे थे लेकिन जैसी भाषा उनके सहयोगी बोल रहे हैं वह पूरी दुनिया में बुरी कही जा रही है.