Tourism पर बड़ा असर पड़ेगा मालदीव के लिए
मालदीव के मंत्रियों की जिस तरह से भारत और प्रधानमंत्री मोदी के लिए ट्वीट के जरिए सामने आई है उसके बाद मालदीव के पर्यटन पर बड़ा असर पड़ना तय माना जा रहा है. दरअसल जैसे ही मालदीव के मंत्रियों के ट्वीट को लेकर #BoycottMadives ट्रेंड होने लगा तो कई फिल्मी सितारों और क्रिकेट खिलाड़ियों ने इस पर अपनी राय जाहिर की और कहा कि भारत में ही इतनी खूबसूरत जगहें मौजूद हैं इसलिए हमें यहां पर ही अपने टूरिज्म को बढ़ावा दना चाहिए. जिन लोगों ने यह बात कही है उनमें क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, शिखर धवन, अर्जुन कपूर, रणदीप हुड्डा, एक्ट्रेस जेकलीन फर्नांडिज और पूजा हेगड़े शामिल हैं. अक्षकुमार, जॉन अब्राहम, सलमान खान, कंगना रनौत, श्रद्धा कपूर ही नहीं सचिन तेंदुलकर भी इसी तरह की बात कह चुके हैं और इन बआतेां का सीधा मतलब यही निकाला जा रहा है कि यदि वाकई भारतीयों ने मालदीव का बॉयकॉट कर दिया तो उसे बहुत बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि वहां की अर्थव्यवस्था टृरिज्म पर टिकी है और इसमें सबसे बड़ा योगदान भारतीयों का ही है.