July 27, 2024
अंतरराष्ट्रीयताजा ख़बरें

afgani एम्बेसी पर बढ़ा संशय

अफगानिस्तान की दिल्ली स्थित एम्बेसी को खत्म करदिए जाने के अफगानिस्तान से विरोधाभासी के बयानों के बाद अब इस पर संशय बढ़ गया है अफगानिस्तान की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि अब दिल्ली में अफगानी दूतावास कभी काम नहीं करेगा. इस पूरी जानकारी में जो तथ्य रेखांकित करने लायक बात यह थी कि साफ तौर पर परमानेंटली शब्द का इस्तेमाल किया गया वहीं वाणिज्य दूतावास की ओर से ऐसी किसी संभावना को खारिज कर दिया गया यानी उनके अनुसार यह पहले की तरह काम करता रहेगा. अफगानी एम्बेसी सितंबर से ही काम करना बंद कर देने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन बाद में इस उम्मीद पर तारीख बढ़ा दी गई थीं कि शायद दोनों सरकारों के बीच तालमेल हो जाए, अब ऐसा न होने की दशा में एक बयान में इसे 23 नवंबर से बंद करने की बात कही गई वहीं दूसरे बयान में इसके जारी रहने का जिक्र है.