AAP सरकार जेल से चलाने का रेफरेंडम लेंगे केजरी
केजरीवाल को ईडी ने पेश होने को कहा था लेकिन उन्होंने वहां पेश होने के बजाए मध्यप्रदेश चुनाव में प्रचार करने पर ज्यादा ध्यान दिया. अब वे कह रहे हैं कि वे अपने पुराने तरीके पर लौट कर लोगों से पूछेंगे कि क्या उन्हें गिरफ्तारी जैसे मामले में इस्तीफा दे देना चाहिए या जेल से ही सरकार चलाना चाहिए. इसके लिए आपकी रणनीति वही है कि कहीं भी अपने कुछ लोगों से राय लेकर उसे आम राय घोषित कर दिया जाए और काम वही किया जाए जो केजरी चाहते हों. शराब नीति मामले में सिसोदिया और संजय सिंह के जेल में होने के बाद अब केजरीवाल को लग रहा है कि उनकी भी गिरफ्तारी संभव है और इसी को मुद्दा बनाने के साथ इवेंट की तरह सामने रखने की कोशिश में वे रेफरेंडम की बात कह रहे हैं.आप की तरफ से कहा जा रहा है कि हम घर घर जाकर पूछेंगे कि गिरफ्तारी होने की हालत में क्या केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए या जेल से ही अपनी सरकार चलाना चाहिए.