July 27, 2024
ट्रेंडिंगताजा ख़बरेंराष्ट्रीय

यूपी में जांचे गए 61399 लाउडस्पीकर

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले छह दिनों में राज्य के मंदिर और मस्जिदों में लगे 3000 अवैध लाउडस्पीकरों को हटवाया गया है. लगभग 7 हजार माइक की आवाज कम कराई गई. इस अभियान के तहत कुछ जगह चालानी कार्रवाई हुई है जबकि दो मामलों में FIR भी दर्ज की गई है. अभियान 22 दिसंबर तक चलेगा. राज्य में 61399 जगह लाउडस्पीकर चेक किए गए. अकेले राजधानी लखनऊ में 1975 तेज आवाज वाले पाए गए जिनकी आवाज कम कराई गई जबकि 538 लाउडस्पीकर हटाए गए. एक तरफ उत्तरप्रदेश से इस अभियान को सराहा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ गुजरात से खबर आ रही है कि गांधीनगर के एक याचिकाकर्ता की अजान में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ लगाई गई याचिका यह कहते हुए खारज कर दी गई कि अजान दस मिनट से भी कम समय चलती है और इससे ध्वनि प्रदूषण कैसे होता है यह समझ नहीं आता जबकि याचिकाकर्ता का कहना था कि दिन में पांच बार लाउडस्पीकर पर होने वाली नमाज से ध्वनि प्रदूषण फैलता है.