September 14, 2024
ट्रेंडिंगताजा ख़बरेंबॉलीवुड

पाकिस्तानी कलाकारों को रोकना छोटी सोच होगी

सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने पर रोक की माँग वाली याचिका को ख़ारिज करते हुए कहा कि यह याचिकाकर्ता की छोटी सोच बताया। सामने लाती है. याचिकाकर्ता फैज़ कुरैशी ने यह मांग रखी सुप्रीम कोर्ट से पहले मुंबई हाईकोर्ट में रखी थी जहां से याचिका ख़ारिज हो चुकी थी.पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की इस याचिका पर न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा कि हमें इतनी छोटी सोच नहीं रखनी चाहिए. याचिकाकर्ता ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को पक्षकार बनाते हुए मांग की थी कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारत आने से रोकना चाहिए और वीजा भी निरस्त करना चाहिए वरना भारतीय कलाकारों के प्रति भेदभाव बढ़ेगा. याचिकाकर्ता का तर्क था कि पाकिस्तान में भारतीय कलाकारों को वह सुविधाएं नहीं मिलती जो भारत में उपलब्ध हैं. यह भी कहा गया कि पाकिस्तानी कलाकार यहां मिली छूट का दुरूपयोग कर सकते हैं. अदालत ने याचिका ख़ारिज करते हुए कहा कि अपने देश से प्रेम दिखाने के लिए दूसरे देश से नफ़रत करना जरूरी नहीं है.