October 4, 2024
बिजनेसराष्ट्रीय

reliance कालीघाट मंदिर का करेगा जीर्णोद्धार

मुकेश अम्बानी ने पश्चिम बंगाल में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान न सिर्फ राज्य में बड़े निवेश का वादा किया है बल्कि प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर के जीर्णोद्धार का भी संकल्प लिया है. अंबानी ने कहा कि वे कालीघाट मंदिर को उसका पुराना गौरव दिलाने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पश्चिम बंगाल में अब तक 45,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है और अगले अब 3 वर्षों में 20,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश का भी वादा किया है. विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में चल रहे बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के 7वें आयोजन में बोलते हुए अंबानी ने कहा कि कोलकाता के कालीघाट मंदिर के जीर्णोद्धार और नवीकरण का जिम्मा रिलायंस फाउंडेशन ने लिया है और इसकी योजना भी बना ली गई है. उन्होंने पश्चिम बंगाल को कलात्मक एवं आध्यात्मिक विरासत की भूमि बताते हुए कहा कि हम इसके पुराने गौरव को लौटाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कालीघाट मंदिर योजना उनके और उनकी पत्नी नीता अम्बानी के लिए भी दिल से जुड़ा प्रोजेक्ट है.