fog दिल्ली का धुआं बठिंडा में सुसाइड
दिल्ली में धुंए की वजह से सांस लेना दूभर हो रहा है लेकिन इस धुंए के चलते बठिंडा के एक किसान ने आत्महत्या कर ली, दरअसल पंजाब के बठिंडा में 35 साल के एक किसान गुरदीप की आत्महत्या का कारण यह बताया जा रहा है कि जब वह खेत में पराली जला रहा था तब पुलिस ने दबिश में उसे पराली जलाते देख लिया. गुरदीप पुलिस की घेराबंदी और केस चलने के डर से इतना परेशान हुआ कि उसने आत्महत्या ही कर ली. घटना कोठा गुरुनगर गाँव की है, गुरदीप अपने खेत में पराली जला रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे र लिया. 6 एकड़ जमीन का मालिक गुरदीप खेती से ही अपने परिवार चलाता था. कुछ दिन पहले हुई धान की कटाई के बाद अब गुरदीप पराली हटाकर खेत में गेहूँ बोना चाहता था.बुवाई जल्दी करने का सोच कर उसने पराली में आग लगा दी लेकिन पुलिस को खेत पर आता देख गुरदीप वहाँ से उस समय भाग गया लेकिन उसे लगा कि अब जरुर उस पर एफआइआर हो जाएगी और केस चल जाएगा, परिजनों का आरोप है कि इसी डर के चलते गुरदीप ने आत्महत्या की है।