Ram mandir और सीताराम को आपत्ति
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन पर देश के बाकी लोगों से कहा जा रहा है कि वे इस मौके पर न आएं क्योंकि वीआईपी लोगों का जमावड़ा रहेगा लेकिन दूसरी तरफ वे लोग भी हें जिन्हें इस मौके पर बुलाया जा रहा है और वे इंकार कर रहे हैं. वाम नेता सीताराम येचुरी ने कहा है कि वे राम मंदिर की शुरुआत के मौके पर नहीं जाएंगे. हद यह है कि माता पिता ने जिनका नाम सीताराम रखा उन्हें ही राम मंदिर से सबसे ज्यादा आपत्ति है. सीताराम येचुरी का कहना हैँ कि वे अयोध्या नहीं जाएंगे क्योंकि इस पूरे कार्यक्रम का राजनीतिकरण हो सकता है. येचुरी का कहना है कि संविघान में किसी भी धर्म को विशेष महत्व दिए जाने की बात नहीं है इसलिए उनकी नजर में तो प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम का भी इस कार्यक्रम में शामिल होना उचित नहीं है. वैसे ये वही येचुरी हैं जो बाकी कई धार्मिक कायर्क्रमों में बाकायदा नजर आते रहे हैं.