September 16, 2024
ट्रेंडिंगताजा ख़बरेंराष्ट्रीय

RAID में सांसद साहू का बेहिसाब कारोबार मिला

राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का परिवार कांग्रेस से सौ साल से जुड़ा हुआ है और लगभग इतना ही समय उनके याराब के व्यवसाय को हो गया है लेकिन इतने बड़े समय में यह पहली बार है कि साहू परिवार को जवाब देना मुश्किल हो रहा है कि आखिर वे सरकार को अपना हिसाब क्यों नहीं बताते थे. हालांकि अभी तब इंकम टैक्स विभाग ने कोई सही आंकड़ा नहीं बताया है लेकिन अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि 300 करोड़ रुपए की तो नगदी ही मिल चुकी है और बेहिसाब खातों के मामले तो अभी सामने आते ही जाएंगे. झारखंड ही नहीं साहू का कारोबार आसपास के राज्यों में भी फैला हुआ है और शराब के व्यवसाय से होते हुए अब उनका कई कारोबारों में दखल है. वैसे सरकारी सूत्र भी कह रहे हैं कि इतना सारा कैश मिलना वाकई चकित करने वाला है और उससे भी बड़ी बात यह कि यह गोरखधंधा इतने समय से चल रहे इस प्रकरण पर किसी की नजर ही नहीं थी.