Congress से यारी पड़ी दानिश को भारी
बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने अपने अमरोहा से सांसद दानिश अली को निलंबित कर दिया है. दानिश पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया गया है. पार्टी की ओर से निलंबन की जानकारी मीडिया को देते हुए बताया गया कि दानिश 2019 से ही पार्टी विरोधी गतिविधियों में लगे हुए हैं जबकि दानिश का कहना है कि वे हमेशा पार्टी के और बहन मायावती के भले के लिए काम करते रहे हैं. दरअसल दानिश की कांग्रेस से दोस्ती उन्हें भारी पड़ी है. उनकी कांग्रेस नेताओं से लंबे समय से अच्छी दोस्ती रही है और जब पिछले दिनों वे राहुल गांधी से गले मिलकर काफी बात करते देखे गए थे तभी से अनुमान लगाया जा रहा था कि उनके बसपा में दिन काफी कम बचे हैं लेकिन उन्हें समझाने की कोशिश इसलिए की जा रही थी क्योंकि मुस्लिम वोटबैंक में खासतौर पर यूपी के कुछ क्षेत्रों में उनका अच्छा प्रभाव माना जाता है. यही वजह है कि मायावती चाहती थीं कि वे रास्ते पर आ जाएं लेकिन दानिश यह समझ रहे हैं कि उनके रास्ते कांग्रेस के लिए तो हमेशा ही खुले हुए हैं इसलिए वे किसी बसपाई नेता को कुछ मानते ही नहीं थे और पिछले दिनों तो वे मायावती के ख्सालाफ भी बोलते सुने गए थे जिसका नतीजा आज उन्हें बसपा से निकाले जाने के रुप में सामने आया.